ये पाबंदी का भी क्या नूर है
लगाने वाला भ्रम में मगरुर है
छाया अलग ही एक फितूर है
झेलने वाला ' बेचारे ' के नाम से मशहूर है।
लगाने वाला भ्रम में मगरुर है
छाया अलग ही एक फितूर है
झेलने वाला ' बेचारे ' के नाम से मशहूर है।
साँसों को भी पाबंदी है
कब आना है कब जाना है उस पर नाकाबंदी है
खाने से भी है इसकी यारी
मिलना न मिलना नसीब है ।
कब आना है कब जाना है उस पर नाकाबंदी है
खाने से भी है इसकी यारी
मिलना न मिलना नसीब है ।
बोलने की जुबां नहीं लफ्ज़ तो पडे़ ढेर है
घूमने की तो सोचना ही फिजूल है
लगा दी पाबंदी रहने, खाने , चलने में
पर सोच तो बढ़ रही है उसी अंधेरे में ।
घूमने की तो सोचना ही फिजूल है
लगा दी पाबंदी रहने, खाने , चलने में
पर सोच तो बढ़ रही है उसी अंधेरे में ।
उम्मीद ही काफी है मुक्ति के लिए
पंख नहीं हौसला चाहिये उड़ने के लिये
एक गूँज उठेगी उस दिन जब
तोड़ ये पाबंदी निकल उडे़गा वो मन ।
पंख नहीं हौसला चाहिये उड़ने के लिये
एक गूँज उठेगी उस दिन जब
तोड़ ये पाबंदी निकल उडे़गा वो मन ।
No comments:
Post a Comment