Thursday, June 2, 2022

थैंक्यू KK! हम रहें या न रहें कल, कल याद आएंगे ये पल, प्यार के पल...

KK, 90's के दौर का वो नाम जिसकी आवाज सुन हम सभी बड़े हुए। 'कुछ करने की हो आस-आस... आशाएं' या 'अभी-अभी तो मिले हो, अभी न करो छोड़ने की बात'। दोस्तों के लिए सबसे ज्यादा डेडिकेटड सॉन्ग 'यारों दोस्ती बड़ी ही..' या 'आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं हैं'। 'जिंदगी दो पल की... इंतजार कब तक ...' 'तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही' 'दिल इबादत कर रहा है',  'जरा सी दिल में दे जगह तू, जरा सा अपना ले बना', 'तू जो मिला, तो हो गया सब हासिल'... कितनी यादें हैं इन गानों के साथ। हजारों दफा गुनगुनाया। मूड ऑफ रहा तो भी KK और मूड मस्त रहा तो भी KK... सच में KK 'हम रहें या न रहें कल, कल याद आएंगे ये पल, प्यार के पल' थैंक्यू! जीवन के सफर को खूबसूरत गानों से सजाने के लिए। 


जिंदगी, आकस्मिक है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। जिंदगी में अपनी आवाज से रंग भरने वाले KK चले गए,  लेकिन ताउम्र हम सब के बीच रहेंगे।

- रुचि तिवारी


No comments:

Post a Comment

थैंक्यू KK! हम रहें या न रहें कल, कल याद आएंगे ये पल, प्यार के पल...

KK, 90's के दौर का वो नाम जिसकी आवाज सुन हम सभी बड़े हुए। 'कुछ करने की हो आस-आस... आशाएं' या 'अभी-अभी तो मिले हो, अभी न करो ...