Tuesday, July 16, 2019

जीवन के असल नायक

मेरी हर गलती पर मुझे डाँट लगाया,
मेरे अकेलेपन में मुझे सीने से लगाया,
मेरी सब ख्वाहिशों को अपना बनाया,
मेरी कमी पर मुझे डटना सिखाया,
मेरी नादानियों को हँसकर अपनाया,
मेरी चाहत के सपनों को साकार बनाया,
मेरे डर को हर पल जड़ से मिटाया,
मेरी नाकामयाबियों पर मुझमें भरोसा जगाया,
मेरी कमजो़रियों पर मुझमें हौसला बँधवाया,
हर परिस्थिति में मुझे लड़ना सिखाया,
दुनिया के दस्तूर और रिवाजों को समझाया,
हौसला कभी न खोने का मंत्र पढ़ाया,
मुझमें मेरे सोये हुए अरमानों को जगाया,
खुद को ताक पर रख मुझे अपनी प्राथमिकता बनाया,
दिनों-दिन खुद को छुप छुप कर रूलाया,
मेरी प्यारी सी हँसी के लिए न जाने 
कितने किरदार निभाया,
जीवन के बहुमूल्य रंगों से मिलाया,
इस जन्नत से रूबरू करवाया,
कुछ इस तरह मेरे जीवन के असल नायक(पापा)
ने ताउम्र बखूबी अपना फर्ज़ निभाया!!!
_रुचि तिवारी 
Ig : ruchi_tiwari31

Friday, July 12, 2019

वो संगीत


Music
वो संगीत
वो सुकून,
वो राहत,
वो खुद में खोने की चाहत,
वो मुस्कान,
वो अरमान,
वो मिटी हुई थकान,
वो प्यार,
वो जहान,
वो खुद की मुलाकात,
वो ख्याल,
वो हाल,
वो बेचैन जज्बात,
वो गीत,
वो मीत,
हर दफ़ा  का साथी "वो संगीत"...
_रुचि तिवारी
Ig : ruchi_tiwari31



Monday, July 1, 2019

Her career was ready to fly....

Want to confess that mistake, 
Which put her down in the difficult lake,
She did it for her own sake ,


That was her self respect which can't be buy at the price of cake. 
Might she was habitual for it,
but if she don't want ,she can't do it,
No one can force her to do it,
Yes, that is her own wish whether to do or not do it.
That day she denied ,
Obviously she also fight,
Everyone has their own sight,
She was wrong in someone's might.
Yes, it was difficult for her,
To choose the husband or career of her,
She left that joining letter under the drawer,
And hold the hand of husband dreaming the blossom shower,
After few months , they were apart ,
Oh! no ! why she missed that chance??
Grabbing hands of him was so scary ,
As she decided he will help her in designing future so brightly,
That was her mistake she believed on wrong guy,
Oops she had also spoiled her career which was ready to fly in the sky........
_ Ruchi Tiwari 
Ig : ruchi_tiwari31

थैंक्यू KK! हम रहें या न रहें कल, कल याद आएंगे ये पल, प्यार के पल...

KK, 90's के दौर का वो नाम जिसकी आवाज सुन हम सभी बड़े हुए। 'कुछ करने की हो आस-आस... आशाएं' या 'अभी-अभी तो मिले हो, अभी न करो ...