Monday, February 25, 2019

कलम के सहारे

मिनट , घंटे , दिन , हफ़्ते गुज़रे ,
न जाने कितने शब्द हमने बोले ,
शैतानियों , नादानियों में थे बिखरे ,
हाय ! कितनी मस्ती में थे उलझे ।

वो साथ में आना ,
और तेरे साथ ही जाना ,
आधे से ज्यादा समय तेरे साथ बिताना ,
हँसी खुशी वो वक्त का गुज़रना ,
और दिन का शाम में ढलना ।

तेरी अठखेलियाँ ,
मेरी शैतानियाँ,
तेरी रुसवाईयाँ ,
मेरी नादानियाँ ,
भूल सी हुई गलतियाँ ,
हाय ! तेरा बिफ़रना और मेरा मनाना ।

सुहाने दिन गुज़र रहे थे ,
हम भी तो बेबाकी से कह रहे थे ,
मंजिल की ओर चल रहे थे ,
शायद कुछ सुनकर अनसुना कर रहे थे।

क्या अनसुना किया ,
वो हर एक अल्फ़ाज़ जो आँखे चीखती रहीं ,
हम नज़रअंदाज़ करते रहे ,
अल्फ़ाज़ लबों पर तब आए नहीं ,
और फिर कलम के सहारे हम चीखते रहे।

_रुचि तिवारी



Wednesday, February 20, 2019

Farewell speech


Teacher : I am very happy while announcing that you guys are going to have your farewell party next week. Best wishes to you all .

After the announcement the whole class just started  flying in air with the seven colors except me. The discussions started among the batchmates but a great decision debate was going-on  inside me . When  everyone was on busy in  making decisions I was busy in fighting with my aspirations and the fears. In spite of being happy for beginning of new chapter of life I was scaring with the new glittering lights.
My inner voice was saying 15 years you were here....Your second home...Your family having teacher's as mother ~ father, friends as brother ~sister, guider ,motivator , how will you able to leave them all ....
How will you live without the unknown persons as now after school you have to go out for higher studies. The world which is full of frauds will be you able to survive ? And many more such kind of thoughts while the other side of my inside the inner  voice was holding my hand giving relief and was saying only few days are left, let's make the memories so hard that can't never be forgot.  Now, the time has came when you have to start a new chapter of life where you will not only live but learn how to survive , how to adjust , how to prove yourself ,  now the time has came when you have to put your all efforts in showing that     " you are ".  "What you are among this crowd " ?

I heard this side of my soul and just started preparing for my first farewell with my second family.

If today I m on the stage in front of all of you so just because of my souls that voice which encouraged me . Yes , its true that my other side voice realised me to recognize me that what you all are for me but that side was holding me to stop here which you all my lovely teachers had not ever teach me... My dear friends whom always pushed me in every activity , whether in the field of academic or cultural , whether it was project or practical , whether it was sorrow or enjoyment you all encouraged me ever.
I am unable to say thank or greet anyone but I really say that I m going to miss all these memories everyday , every minute when I will trying to make new friends at college , when I   am going to arguing with teachers , when I will make any assignments or going on any hangout whatever I will do just going to remember you all every second.

The great applause just heard and my eyes with almost everyone was wet and when I all this completed unable to understand that literally was that I  And had depicted my condition after the announcement . I left the stage and came down getting lots of blessing from teachers and friends .

Ruchi Tiwari

Saturday, February 16, 2019

मुसाफ़िर घर से निकलता है


वक्त का पहिया चलता है,
मुसाफ़िर घर से निकलता है,
अग्यारों से जा मिलता है,
दुनिया के दस्तूर समझता है,
पग पग मंजिल ओर बढ़ता है,
अपना इतिहास गढ़ता है,
पल पल में खुद ही सँवरता है,
न जाने कब कब खुद से जंग करता है,
गिरते पड़ते चलता है ,
लकीरें से लड़ता भिड़ता है ,
टीलों से टकराता है ,
मुसाफ़िर चलता जाता है,
कभी बहकता कभी ठहरता ,
स्वविवेक को आज़माता है ,
इस रंगीन जमात में ,
सबका साँचा रूप दिखता है,
दिन महीने रात सब गिनते चलता है,
लक्ष्य की भूख लिए इत्माम की ओर चलता है,
जैसे जैसे सफलता की ओर बढ़ता है ,
धीरे धीरे ही अपनी किस्मत बदलता है ।
                             
                        _रुचि तिवारी

Friday, February 8, 2019

अस्तित्व की राह पर...

तमन्नाओं ने मुझे किस राह पर लाया,
मैं कभी तकाज़ा ही नहीं लगा पाया,
पूँछा जो खुद से मैनें खुद की रज़ा,
पहला ही अक्षर ‘अ’ से “आस्तित्व” आया..।
आरजू की राह से जो आस्तित्व के पथ पर आई,
खुद को मैं अकेला न पाई ,
थी एक बहुत बड़ी भीड़,
जिसमें हर कोई ढूँढ रहा था अपनी रीढ़।
एक पिता मिले मुझे उस राह में,
लीन थे जो अंतर्मन की आह में।
बेबसी और लाचारी टपक रही थी चेहरे से,
क्योंकि नकाबिल थे वो अपनी नजरो में।
बेबाकी से मैनें पूँछ ही लिया,
आप कैसे और क्यों इस राह में भला ???
नाकामयाब थे बेटे की फरियाद में,
सो अपने वजूद को तलाशने मैं चला।
आगे जो चंद कदम मैं बढ़ाई,
जाकर एक बूढ़ी माँ से टकराई ,
देख उनकी हालत, आँखे मेरी भर आईं ,
इस उम्र में अपने बेटे को वो कैसे न सुहाई??
दूर कुछ कदम एक बेटा था खड़ा,
बेबसी की सीमा तक था चढ़ चुका,
घर वालो पर बोझ था वो बना,
घर का बेटा होकर भी ज़िम्मेदारी न बांट सका।
आंखे पोंछ मैं आगे बढ़ रही थी,
मुसलसल सबसे मिलते चल रही थी।
एक पीड़ित लड़की किनारे रो रही थी,
अपने आस्तित्व  को ही कोस  रही थी।
सितमगिरी को सह रही थी,
खुद से ही कितना कुछ कह रही थी।
कदमों का सिलसिला फिर बढ़ा,
जाकर नदी के तट पर रुका।
ज्यो ही मुँह धुलने को हाथ था बढ़ा ,
मैनें खुद को तुरंत पकड़ा।
उस इठलाती नदी में अब वो बात नहीं रही,
अपनी हस्ती से कही वो खो रही।
चाहा मैनें जानना वजह उसकी बदहाली की,
बोली मैं अपना वजूद ही गंवा चुकी।
न मुझमे अब कल-कल का स्वर है,
और न ही वो इठलाती धार।
सूख चुकी मैं इस कदर कि,
एक लंबे नाले जैसा हुआ हाल।
दौड़ी भागी मैं बिना एक पल गँवाए,
खडे़ थे वो कटे हुए पेड़ अपनी जड़ जमाए,
सूखी शाखों से मुझसे कहलवाए,
तुम इंसानों को मेरे हर पत्ते क्यों न भाए ???
जम गये ऐसे पैर मेरे,
होंठो पर सिकुडन आई।
खुद के आस्तित्व को सब तलाश रहे,
प्रकृति की सुध कैसे न आई।
एक वीरान सा महल है,
सब लड़ रहे अपने वजूद की लड़ाई।
ये एक ऐसी कश्मकश है,
कि जुदा हो रहे है अब भाई-भाई…..!!!
                       _रुचि तिवारी।

थैंक्यू KK! हम रहें या न रहें कल, कल याद आएंगे ये पल, प्यार के पल...

KK, 90's के दौर का वो नाम जिसकी आवाज सुन हम सभी बड़े हुए। 'कुछ करने की हो आस-आस... आशाएं' या 'अभी-अभी तो मिले हो, अभी न करो ...