Thursday, September 19, 2019

ख्वाब महज एक ख्वाब ही रहे!


ख्वाबों ने करवटें ले ली है अब, 
न जाने पूरे होंगे कब? 
आंखों में सजा निकले थे हम तब,
अब तो खामोश हो गये हैं ये लब! 

असलियत से रूबरू होने में थोड़ा वक्त लगता है, 
जब भी आंख खुले थोड़ा दर्द होता है, 
ख्वाब ख्वाब ही रहे तो अच्छा होता है, 
भला कौन से आसमां में दिन में तारा होता है!

ख्वाबों के पीछे हम सच भूल जाते हैं,
दौड़े-दौड़े अनजान राह पर पहुंच जाते हैं,
शायद समझने में बहुत वक्त लगा जाते हैं, 
तब तक दरकिनार हम लाखों-करोड़ों काम कर जाते हैं! 

Dream should be only just a dream!
ख्वाब महज एक ख्वाब ही रहे!


धीरे-धीरे अपनों को भूल जाते हैं,
फिर अचानक खुद का साथ छोड़ जाते है,
न जाने कब कैसे दिन, महीने, साल गुजर जाते है,
बरसों पहले हुई खुद से गुफ्तगू की यादों के सहारे रह जाते है! 


ख्वाब महज एक ख्वाब ही रहे,
हंसीन हो या बुरा; सिर्फ़ आंखों में ही बसे,
नींद जब खुले तो बस खट्टी-मीठी उसकी यादें ही रहें,
जरूरी तो नहीं कि एक ख्वाब जिंदगी की असलियत बने!

_ रुचि तिवारी 

Sunday, September 15, 2019

Peak Of Victory!

Crossing the limit of expectations;
nowadays, his dreams are flying,
the soul is unable to bother now
Still; he don't know
All such dreams are becoming true how?
The moments which can be just only imagine,
is actually now becoming true.

Peak of victory!


Thank you God! for such an opportunity,
Step by step he is forwarding towards maturity;
Yes, this wanderer has entered into a new city,
With a belief that one day he will 
Be at the peak of his victory...

_Ruchi Tiwari 

Ig : ruchi_tiwari31

थैंक्यू KK! हम रहें या न रहें कल, कल याद आएंगे ये पल, प्यार के पल...

KK, 90's के दौर का वो नाम जिसकी आवाज सुन हम सभी बड़े हुए। 'कुछ करने की हो आस-आस... आशाएं' या 'अभी-अभी तो मिले हो, अभी न करो ...