Friday, July 12, 2019

वो संगीत


Music
वो संगीत
वो सुकून,
वो राहत,
वो खुद में खोने की चाहत,
वो मुस्कान,
वो अरमान,
वो मिटी हुई थकान,
वो प्यार,
वो जहान,
वो खुद की मुलाकात,
वो ख्याल,
वो हाल,
वो बेचैन जज्बात,
वो गीत,
वो मीत,
हर दफ़ा  का साथी "वो संगीत"...
_रुचि तिवारी
Ig : ruchi_tiwari31



No comments:

Post a Comment

थैंक्यू KK! हम रहें या न रहें कल, कल याद आएंगे ये पल, प्यार के पल...

KK, 90's के दौर का वो नाम जिसकी आवाज सुन हम सभी बड़े हुए। 'कुछ करने की हो आस-आस... आशाएं' या 'अभी-अभी तो मिले हो, अभी न करो ...