किसी ने मुझसे पूछा कि अगर एक ऐसी दुनिया होती जहाँ की हुकूमत तुम्हारें हाथों में होती और उस दुनिया के पेड़ पशु भी बोलते तो क्या करती ????
मेरा जवाब यह रहा :
अगर होता एक जहान,
जहाँ पर मैं होती नेता महान,
होते वहाँ के पेड़ और पशु शान,
उनकी जुबां में भी होती जान।
जुबां पे जान ??
हाँ, क्योंकि वो भी बोलते
जैसे बोलते हैं हम इंसान,
सिखाती मैं उनको बनाना खुद की आन,
और हर जुर्म के खिलाफ़ खडे़ होना लेते वो ठान,
बचाते खुद अपनी शिकारियों से जान,
पाठ मैं उनको कुछ ऐसा पढा़ती,
अन्याय के विरूद्ध आवाज़ उठाना सिखाती,
वो मुझसे अपनी तकलीफे़ कहते,
सब मिलजुल एक परिवार में रहते,
अपनी ख्वाहिश तमन्ना कहते,
यूँ ही हर अंदर अंदर न रोते,
कभी न घटते क्रम में होते,
क्योंकि अपने परिवार की रक्षा सब मिलकर करते।
_रुचि तिवारी
खूबसूरत
ReplyDeleteधन्यवाद !!!
DeleteVery nice....
ReplyDeletethankyou
Deleteबहुत बढ़िया 👌👌
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteJawab nhi Aapka 👌👌👌🙏
ReplyDeleteshukriyaaa
Delete