Saturday, April 6, 2019

सबसे पहले वोट, फिर करना कोई काम नोट

06 अप्रैल 2019, शनिवार
जबलपुर ।

एक ओर जहाँ चुनाव पूरे देश में ज़ोर शोर से सर चढ़कर बोल रहा है वहीं कार्यपालिका मतदान की तैयारियों  के साथ-साथ मतदाता को जागरुक करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है । समाज के हर वर्ग तक पहुँचकर वोट करने की अपील कर रही है। इसी उद्देश्य से आज स्वीप (SVEEP) के मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत "मतदान करें हम" कार्यक्रम का आयोजन सतपुड़ा क्लब, सिविल लाईन , जबलपुर में रेल्वे अधिकारियों को मतदान के लिए प्रेरित करने किया गया । इस अभियान के अंतर्गत बालकलाकार भी जागरुकता में अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं ।

आयोजन की शुरूआत में ही जबलपुर के युथ ब्रांड अम्बेस्डर आर जे (RJ) रिक्की ने सभी अधिकारियों से दरख्वास्त की कि मतदान दिवस को अवकाश या पिकनिक दिवस बिल्कुल न बनाएँ , मतदान करने जरुर जाएँ ।

बाल भवन के प्रतिभाशाली बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से अधिकारियों से मतदान करने की अपील की। कलाकारों नें नाटक , गायन , चित्रकला एवं नृत्य विधा में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया । आयोजन में मत्तो बाई ने पूरे समय मतदान की आवश्यकता का बारम्बार ज्ञात करवाया । कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई हर प्रस्तुति मतदान केंद्रित थी , जहाँ " जागो जागो देश के मतदाता " , " बूथ तलक तुम जाना , मतदान करके अवश्य आना" गीतों ने काफी प्रभाव डाला ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अधिकारी एवं स्वीप की नोडल आॅफिसर (CEO) IAS श्रीमति रजनी सिंह जी ने समाज के विभिन्न वर्गों के मतदान की आवश्यकता एवं स्वीप के विभिन्न योजनाओं से रुबरु करवाया । स्वीप के अभियान के अंतर्गत आगमी दिनों में होने वाली "नियोन रन" (रन फाॅर डेमोक्रेसी) 20 अप्रैल में भी भागीदारी लेने की अपील की।

जबलपुर रेल्वे डिविजन के डी आर एम (DRM) डाॅ . मनोज सिंह ने चुनाव को लोकतंत्र का त्योहार बताया और वोट डालने के लिए सबसे अपील की। उन्होनें कहा कि     मतदान का शत प्रतिशत कराने 18 हजार रेल कर्मियों के पोलिंग हेतु सुनिश्चित प्रयास कराए जाएँगे ।  उन्होंने कहा कि जबलपुर डिविजन के अंदर आने वाले सभी स्टेशनों पर मतदान के लिए जिंगल्स व शाॅर्ट फिल्म चलाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा ।  साथ ही रेल्वे साधनों पर मतदान को बढ़ावा देने नि:शुल्क विज्ञापन चलाए जाएँगे ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि IAS श्री राघवेन्द्र सिंह (DM) बक्सर , बिहार , डाॅ . मनोज सिंह (DRM) , सुधीर सरवरिया (ADRM) , डाॅ . नील रेखा ,महिला अध्यक्ष (WWO) आदि अधिकारी उपस्थित रहे । बाल कलाकारों में पलक गुप्ता , प्रगीत शर्मा , मानसी सोनी , रंजना निशाद , श्रेया खंडेलवाल , उन्नति तिवारी ,विशेष शर्मा , शिखा पटेल , अविनाश कश्यप , यशी तिवारी , आर्या सेन मौजूद रहें । आयोजन में श्री गिरीश बिल्लौरे , श्री अखिलेश पटेल , डाॅ . रानू पांडे आदि की उपस्थिति रही एवं श्री अभिराम खरे senior DFM ने कार्यक्रम की  अध्यक्षता की।
_रुचि तिवारी



No comments:

Post a Comment

थैंक्यू KK! हम रहें या न रहें कल, कल याद आएंगे ये पल, प्यार के पल...

KK, 90's के दौर का वो नाम जिसकी आवाज सुन हम सभी बड़े हुए। 'कुछ करने की हो आस-आस... आशाएं' या 'अभी-अभी तो मिले हो, अभी न करो ...