बंजरो में रहते हैं ,
उपजाऊ को बचाते हैं ,
दिन रात जागते हैं ,
और हमें महफूज़ बनाते हैं ,
गर्मी ठंडी में भी जंग में जाते हैं ,
हमारे लिए अपनी जान पर खेल जाते हैं,
ये परमगति को पाते हैं ,
और शहीद कहलाते हैं ,
अपना घर पल में छोड़ ,
सरहद को चले जाते हैं ,
देश को महफूज़ बनाने गोली छाती पर खाते हैं ,
हर विपत्ति का सामना डटकर कर जाते हैं ,
धरा,आकाश ,नीर हर जगह पर जाते हैं ,
देश की वीर जवान हर हद को चीर जाते हैं ।
_रुचि तिवारी
#भारत माँ की शान हैं
#देश की ये जान हैं
#सेना दिवस
#armyday
उपजाऊ को बचाते हैं ,
दिन रात जागते हैं ,
और हमें महफूज़ बनाते हैं ,
गर्मी ठंडी में भी जंग में जाते हैं ,
हमारे लिए अपनी जान पर खेल जाते हैं,
ये परमगति को पाते हैं ,
और शहीद कहलाते हैं ,
अपना घर पल में छोड़ ,
सरहद को चले जाते हैं ,
देश को महफूज़ बनाने गोली छाती पर खाते हैं ,
हर विपत्ति का सामना डटकर कर जाते हैं ,
धरा,आकाश ,नीर हर जगह पर जाते हैं ,
देश की वीर जवान हर हद को चीर जाते हैं ।
_रुचि तिवारी
#भारत माँ की शान हैं
#देश की ये जान हैं
#सेना दिवस
#armyday
No comments:
Post a Comment