कह तो दूँ !
पर कैसे कहूँ,
हाल ए दिल बयाँ कैसे करूँ ?
रह तो लूँ !
पर कैसे रहूँ,
बिन तेरे तू ही बता मैं कैसे रहूँ ?
चल भी लूँ !
पर कैसे चलूँ,
अकेले ये सफ़र तय कैसे करूँ ?
देख भी लूँ !
पर कैसे देखूँ,
सपने सुहाने अकेले कैसे देखूँ ?
हँस भी लूँ !
पर कैसे हसूँ,
तेरे बिना मैं कैसे हँसू ?
सब्र कर लूँ !
पर कैसे करूँ,
चल, तेरे लिए ताउम्र कर लूँ !!!
_ रुचि तिवारी
Amazing di
ReplyDeleteWah tiwari
ReplyDelete